
स्कूल बसों का भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण 02 जुलाई को
सतीश जायसवाल/ न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर / जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि जिले में संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी स्कूलों के वाहनों का भौतिक परीक्षण, दस्तावेजों का सत्यापन एवं वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, संगठित टीमों (परिवहन, पुलिस, यातायात, नगर सैनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों) द्वारा स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के मैदान में 02 जुलाई 2023 को प्रातः 09 बजे से किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी स्कूलों के संस्था प्रमुखों को कहा है कि निर्धारित तिथि तथा नियत स्थान में समय पर वाहनों को स्टॉफ मय के साथ उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।