
मैनपुर में आज ईद की नमाज सुबह 8ः30 बजे अदा की जायेगी
मैनपुर – मुस्लिम समाज द्वारा 29 जून दिन गुरूवार को मैनपुर में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जायेगा जिसके लिए मुस्लिम समाज द्वारा पिछले एक सप्ताह से तैयारी की जा रही है मैनपुर ईदगाह की साफ सफाई कार्य किया जा चुका है मौसम साफ रहने पर सुबह 8ः00 बजे रजा मस्जिद मैनपुर से जुलुस निकालकर मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पहुंचेंगे और सुबह 8ः30 बजे ईद की विशेष नमाज अदा की जायेगी। बारिश होने या मौसम खराब होने पर रजा मस्जिद मैनपुर में नमाज अदा किया जायेगा। इसके बाद कब्रिस्तान पहुंचकर फातिया पढ़ी जायेगी। उक्त जानकारी मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन ने दिया है।