
नेशनल हाइवे 130 सी में मेटाडोर ने मोटर सायकल सवार को मारा टक्कर घटना स्थल पर दर्दनाक मौत
मैनपुर नवमुड़ा निवासी मृतक जोहन वाल्मिक गांव गांव मिठाई बेचकर जीवन यापन करता था
मैनपुर – मैनपुर देवभोग नेशनल हाइवे मार्ग 130 सी में आज गुरूवार को दोपहर 12ः30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा में मैनपुर नवमुड़ा निवासी जोहन वाल्मिक उम्र 58 वर्ष की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और मोटर सायकल को टक्कर मारने के बाद भाग रहे मेटाडोर को मैनपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार नवमुड़ा निवासी जोहन वाल्मिक आज दोपहर को जुगाड़ सप्ताहिक बाजार अपने मोटर सायकल से मिठाई बेचने जा रहा था कि मैनपुर से महज 10 किमी दूर देवभोग मार्ग में पेण्ड्रा मोड़ के पास सामने से आ रहे मेटाडोर ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे जोहन वाल्मिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
देवभोग से रायपुर की ओर जा रहे मेटाडोर क्रमांक सीजी 10 ए टी 6751 ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई मेटाडोर के पीछे अपनी वाहन में जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय नेताम ने घटना के तत्काल बाद अपनी वाहन रोका. घटना स्थल पर पहुंचे. हादसा नेशनल हाइवे में पेण्ड्रा मोड के पास लगभग हुआ। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने पहले 108 को कॉल किया. मृतक मैनपुर नवमुड़ा निवासी होने के कारण परिचित के थे इसलिए इनके परिजनों को भी बताया वाहन के टक्कर से सिर में गंभीर चोंट आई और सिर फट गया पैर और हाथ की हड्डियां भी टूट गई थी. मौके पर ही शख्स ने दम तोड़ दिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने 108 को कॉल करने के बाद मैनपुर पुलिस को भी सूचना दी मैनपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया साथ ही वाहन को जब्त कर लिया है पुलिस के मुताबिक वाहन चालक नशे में धुत्त था बता दें कि मृतक गरीब परिवार का है. बाजार बाजार और गांव-गांव जाकर मिठाई बेचने का काम करता था. व्यवसाय पर निर्भर थे लेकिन अब परिवार पर संकट मंडराने लगा है।
घटना के बाद अस्पताल में लगी भीड़
इस घटना जानकारी लगते ही मैनपुर अस्पताल में भारी भीड़ लग गई शव को पोस्टमार्डम कर परिजनो को सौप दिया गया है वही मैनपुर थाना प्रभारी सचिन गुमास्ता ने बताया वाहन को जब्त कर कार्यवाही किया जा रहा है।