
अभिनय के गुण सीख रहे हमारे कोयतुर बच्चे। गोंडवाना आंदोलन को आगे बढाएंगे हमारे कोयतुर बच्चे। पहली बार स्थानीय ग्रामीण बच्चों के हुनर कला कौशल को आगे बढाने का काम कर रहा कोयतुर ट्राइबल थिएटर सरगुजा कोया कला समर कैम्प 2023 गरूड़डोल में चल रहा ऐतिहासिक। पहली बार आवासीय प्रशिक्षण बीस दिवसीय चल रहा अभिनय का जबर्जस्त प्रशिक्षण। जिनमे शामिल हैं मध्यप्रदेश से बैतूल ,छिंदवाडा, छत्तीसगढ़ ,से सरगुजा ,एमसीबी एवं कोरिया , जिले के बच्चे। कोया कला समर कैम्प में विधिवत संगीत शिक्षा, अभिनय से जुड़े योगा ,ध्यान , मेडिटेशन, समय प्रबंधन, गोंडी भाषा व कई अन्य गतिविधियां शामिल हैं। इसके पश्चात अभिनय के वर्कशाप में अभिनय रंगमंच से जुड़े तकनीक डायलॉग डिलीवरी, बाडी लेग्वेज, आर्ट डायरेक्शन , पोस्ट प्रोडक्शन के कार्य भी शामिल है। तथा अभिनय की बारीकियां भी शामिल है। ये सभी प्रशिक्षण बाहर से आए मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा।यह ट्रेनिंग पूर्णतः निशुल्क प्रशिक्षण है। जिसमें किसी संस्था या महासभा का कोई सहयोग शामिल नहीं है। यह प्रशिक्षण स्वयं कोयतुर ट्राइबल थिएटर का युनियन उठा रहा है।
कोयतुर ट्राइबल थिएटर गरूड़डोल के बच्चों द्वारा किया जाएगा मंचन।। 19/06/2023 को गरूड़डोल एमसीबी जिला में पहिली बार कोयतुर बच्चों के द्वारा अभिनय का लगेगा तड़का।
पहिली बारअभिनय करते दिखेंगे कोयतुर बच्चे। गोंडवाना में अभिनय का तड़का – खेला जाएगा शहीद वीर नारायण सिंह माटी सोनाखान के ।
पहिली बार खेला जाएगा गोंडवाना का बब्बर शेर “शहीद वीर नारायण माटी सोनाखान के ”
बहुचर्चित नाटक जिसने अंतरराष्ट्रीय मुकाम हासिल
किया चरणदास चोर कोयतुर बच्चों द्वारा किया जाएगा मंचन
बहुचर्चित नाटक” चार टांग ” जो भ्रष्टाचार पर करेगा कटाक्ष कोयतुर ट्राइब्स बच्चे करेंगे अभिनय शानदार की शुरूआत।
साथ ही संगीत का शानदार सजेगा महफिल होगी कोयतुर बच्चों के शानदार प्रस्तुति बुद्धम स्याम के निर्देशन में। सेवा जोहार