ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

PAN CARD : इस तरीके से करे अपना पैन कार्ड अपडेट

पैन कार्ड (Pan Card) आज के समय में बहुत जरूरी दस्तावेज हो गया है। इनकम टैक्स भरने से लेकर कोई भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट खरीदने पर पैन की आवश्यकता होती है। कई बार पैन में आपका नाम या फिर जन्म तिथि आदि गलत हो जाती है, जिस कारण आपके काफी सारे काम अटक जाते हैं।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पैन कार्ड में कैसे अपडेट करें?

  • सबसे पहले आपको एनएसडीएल की आधिकरिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद सर्विस सेक्शन में जाकर ‘PAN’ पर क्लिक करें।
  • फिर Change/Correction in PAN Data सेक्शन में जाकर Apply पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Application Type’ मेन्यू में जाकर ‘Change/Correction in Exisiting PAN Data/Reprint of PAN Card’ का चयन करें।
  • फिर कैटेगरी मेन्यू में जाकर, जिसकी पैन ठीक करना उसकी कैटेगरी का चयन करें। जैसे कि आप अपना पैन ठीक कर रहे हैं, तो ‘Individual’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • फिर कैप्चा दर्ज करें सबमिट करें।
  • इसके बाद आपका आवेदन पंजीकृत हो जाएगा और टोकन नंबर आपकी मेल आईडी पर पहुंच जाएगा। इस मेल में आपको एक बटन दिया जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको तीन विकल्पों में से “Submit scanned images through e-Sign on NSDL e-gov” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको पिता का नाम और आधार नंबर भरना है और NEXT पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुल जाएगा और यहां आप पता, नाम, जन्मतिथि और फोटो को बदल सकते हैं। इसके आपको जरूरी दस्तावेज भी लगाने होंगे।
  • फिर पेमेंट पेज खुल जाएगा। यहां आप ड्राफ्ट, डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं।
  • पेमेंट होने के बाद स्लिप की कॉपी ले लें। इसके बाद अपने आवेदन की फिजिकल कॉपी लेने के बाद प्रूफ के साथ एनएसडीएल के ऑफिस भेज दें। एप्लीकेशन में दो फोटो साइन कर लगा दें। साथ ही लिफाफे पर ‘Application for PAN Change’ लिख दें।

NSDL के इस पते पर भेजे आवेदन

एनएसडीएल E-Gov, इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट, एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, 5th फ्लोर, मंत्री स्ट्रलिंग, प्लाट नंबर 341, सर्वे नंबर. 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के नजदीक, पूणे, पिन कोड – 411016

कितना लगता है चार्ज

NSDL के जरिए पैन अपडेट करने पर 101 से लेकर107 रुपये तक का चार्ज लगता है। वहीं, अगर आप पैन रिप्रिंट के लिए आवेदन करत हैं तो आपको 50 रुपये की फीस चुकानी पड़ती है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!