
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान दल हुआ रवाना
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान दल हुआ रवाना
20 जनवरी को होगा मतदान
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर 19 जनवरी 2022/ सूरजपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2021-22 मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल आज विकासखंड सूरजपुर, भैयाथान, प्रतापपुर एवं ओड़गी अंतर्गत, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं वार्ड पंच के निर्वाचन के लिए मतदान एवं मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए मतदान दल को मतदान सामग्री प्रदाय कर रवाना किया गया है। सभी मतदान दल अपने-अपने गंतव्य स्थल मतदान केंद्रों में सकुशल पहुंच चुके हैं। मतदान प्रातः 8ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक होगी एवं 3 बजे पश्चात् मतगणना मतदान केंद्र में ही संपन्न की जाएगी। सारणी करण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के मामले में 22 जनवरी 2022 को सुबह 9ः00 बजे से खंड मुख्यालय में एवं जिला पंचायत सदस्य के मामले में दिनांक 24 जनवरी 2022 को सुबह 9ः00 बजे से जिला मुख्यालय सूरजपुर में की जाएगी।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लाक के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए 76 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रतापपुर क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए 8 मतदान केंद्र एवं माड़ीडाड सरपंच के लिए एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भैयाथान क्षेत्र वार्ड पंच के लिए 3 मतदान केंद्र तथा सूरजपुर ब्लॉक के लिए ग्राम पंचायत कुंदा सरपंच के दो मतदान केंद्र एवं वार्ड पंच के एक मतदान के लिए निर्वाचन होना है। निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है एवं सेक्टर अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने अपील की है।
कोविड संक्रमित मरीजों के आवास से 100 मीटर की दूरी तक कन्टेन्मेंट जोन घोषित