
जमीन विवाद को लेकर परिवार के भीतर ही जमकर हुई मारपीट छह लोगों पर अपराध दर्द
गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर-जानकारी अनुसार ग्राम धरतीपारा थाना विश्रामपुर चौकी करंजी निवासी प्रार्थी कामता प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति की रिपोर्ट पर आरोपी नंदलाल प्रजापति, मनोहर प्रजापति एवं श्रीमती इंद्र कुमार के ऊपर अपराध पंजीबद्ध किया गया। वही प्रार्थी नंदलाल प्रजापति पिता मनोहर प्रजापति की रिपोर्ट पर आरोपी नंदलाल प्रजापति, कामता प्रसाद प्रजापति एवं कालेश्वर प्रजापति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है उक्त मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध करंजी पुलिस के द्वारा धारा 323, 506 ,294, 34 आईपीसी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है












