
मैनपुर नगर में घरो के छतो से चिपककर गुजरी बिजली के हाईटेंशन तार का मंडरा रहा खतरा
करंट के खतरो के बीच निवास करने मजबूर हो रहे है नगर के लोग विभाग का ध्यान ही नही
गरियाबंद/मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में कई स्थानो पर बिजली के तार घरो के छत के ऊपर से बहुत नजदीक से गुजरा है और तो और तहसील मुख्यालय मैनपुर ग्रामीण बैंक से लेकर नेशनल हाइवे के किनारे बिजली सबस्टेशन तक 11 इलेवन बिजली के तार घर से चिपककर गुजरा है जिसमें हमेशा करंट दौड़ती रहती है और कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटने का अंदेशा बना रहता है। ज्ञात हो कि इसी 11 इलेवन तार में 4 -5 वर्ष पहले एक युवक की करंट के चपेट में आने से मैनपुर नगर में मौत हो चुकी है तब ग्रामीणो ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के आला अधिकारियो से किया था तो अधिकारियो ने तार को दूर हटाकर लगाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक नही हटाया गया है जिसके कारण आये दिनो दुर्घटना का डर बना रहता है मैनपुर नगर के लोगो ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग किया है कि मकानो से चिपककर करंट दौड़ती हाईटेंशन बिजली के तारो को घरो से दूर हटाया जाये। मैनपुर नगर के ग्रामीण विरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रकाश पटेल, शेख फखरूद्दीन, जुनेद रजा ने बताया घर के ऊपर से 11 इलेवन बिजली के तार गुजरी है जिससे हमेशा दुर्घटना की अंदेशा बना रहता है वही नगर के भीतर भी जगह -जगह बिजली के तारे कई स्थानो पर झुल रहा है और तो और बिजली के खंभो में मकड़ी के जालो की तरह तार फंसे है इसे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए क्योकि बारिश और आंधी में यह तार टूट -टूटकर गिरता है कई बार दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है।