
उत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन
स्कूल शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे शामिल
उत्तर बस्तर कांकेर// अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सुबह 07 बजे जिला स्तरीय सामूहिक योग शिविर का आयोजन स्थानीय नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्कूल शिक्षा, पर्यटन एवं संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सम्मिलित होंगे एवं सामूहिक योग में शरीक होंगे। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा जिले के सभी विकासखण्डों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाएगा।