
कलेक्टर एल्मा पहुँचे बूथ लेबल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों के प्रशिक्षण में
निर्वाचन संबंधी जरूरी दिशा निर्देश दिए, मतदान की शपथ दिलायी
बेमेतरा – आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारी को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा आज जिलें के विकासखंड बेरला में सुपरवाईजर व बूथ लेबल अधिकारियों के चल रहें प्रशिक्षण में पहुँचे। उन्होंने कहा कि मतदान से कोई भी मतदाता वंचित न रहें, इसके लिए उन्होंने त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बूथ लेबल अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों से निर्वाचन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने प्रशिक्षण में बीएलओ द्वारा प्रत्येक घर का डोर टू डोर सर्वे कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करने एवं 1 जुलाई के स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकें युवाओं की जानकारी एकत्रित कर उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में उन्होंने सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजर को मतदान की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर छन्नूलाल मार्कण्डेय, तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार भिंभौरी पौरस वेंताल, मास्टर ट्रेनर्स, सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान मतदान केन्द्र के सभी मतदाता का सत्यापन तथा दिव्यांग मतदाता, तृतीय लिंग मतदाताओं, 80 वर्ष से ऊपर की आयु पूर्ण कर चुकें मतदाताओं का चिन्हांकन करें। उन्होंने राजनीतिक प्रभुत्व अथवा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में न छूटे इस हेतु परीक्षण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक परिवार में अनुपस्थित, विस्थापित एवं मृत मतदाताओं की जानकारी प्राप्त कर स्थायी रूप से विस्थापित एवं मृत मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से विलोपित करने की कार्यवाही आयोग के निर्देशानुसार करने को कहा। बेरला के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 का प्रशिक्षण जनपद सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। जिला स्तरीय मास्टर सुनील कुमार झा के बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया तथा समय सारणी अनुसार कार्य किए जाने की बात बतायी गई। फार्म 6, 7 एवं 8 के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया व घर-घर जाकर सर्वे के दौरान प्राप्त फार्म का संधारण करना एवं ऑनलाइन एंट्री करने हेतु कहा गया। बीएलओ को एप्लीकेशन में के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से व प्राप्त पीपीटी फाइल के अनुसार बीएलओ एप्लीकेशन फॉर्म को भरने हेतु बताया गया।