
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बी एस राजपूत तथा महामंत्री नरोत्तम बरेठ निर्वाचित
बिलासपुर में द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न
पुरानी पेंशन लागू karne, संविदा नियमितीकरण, 3%तकनीकी भत्ता, 6 stagnation allowance,ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, सहित 6 प्रस्ताव पारित
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मंत्री तथा विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, मुख्य वक्ता महामंत्री अखिल भारतीय विद्युत किशोरीलाला रायकवार,
विशिष्ट अतिथि भा म संघ प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एल पी कटकवार तथा अरुण देवांगन उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किये ।
प्रांतीय महामंत्री हरीश चौहान ने विगत 02 वर्षो के कार्यकाल का लेखा जोखा अधिवेशन के समक्ष रखा ।
द्वितीय सत्र में बिजली कर्मचारियों के हितों में 06 प्रस्ताव पारित किए गए।
01. पुरानी पेंशन लागू की जाए।
02. समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
03. समस्त तकनीकी कर्मचारियों को 03% तकनीकी भत्ता दिया जाए।
04. आईटीआई एवं डिप्लोमाधारको को टी ए/ टी डी एवं कनिष्ठ अभियंता बनाया जाए।
05. ठेका श्रमिको को सामाजिक/आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाए।
06. वेतन पुनरीक्षण की विसंगतिया दूर की जाय।
समस्त प्रस्तावों को सदन ने पूर्ण बहुमत से पारित किया।
वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी अरुण देवांगन ने संगठनात्मक मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा की प्रत्येक कार्यकर्ता को स्वस्फूर्त जिम्मेदारी उठानी होगी तब संगठन सफल होगा।
इसके बाद निर्वाचन अधिकारी के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने प्रांतीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बी एस राजपूत महामंत्री नरोत्तम बरेठ तथा अन्य पदाधिकारी निर्वाचित किए गए।
इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सदन को संबोधित करते हुए कहा की कर्मचारी हित कार्य करते हुए महासंघ को नई ऊंचाई ले जाएंगे।
इसके बाद सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए समापन की घोषणा की गई।












