
छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पारम्परिक और छत्तीसगढ़िया रंग का तिहार हरेली – आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद बेमेतरा अंतर्गत वार्ड कोबिया में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित हमर हरेली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि हरेली तिहार हमर छत्तीसगढ़ की सबले पहली तिहार हैैं, जोन हमार छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पारम्परिक और आस्था को परिचित कराता हैं। हरेली तिहार हमर खेती किसानी से जुड़ा पर्व हैैं, किसान भाई अपने खेतों में फसल की बोआई या रोपाई कर आज के दिन कृषि संबंधित सभी यंत्रों जैसे नागर, गैती, कुदारी, रापा, हसिया जैसे कृषि संबंधित काम आने सभी प्रकार के औजारों की साफ सफाई कर पूजा अर्चना कर खुशाहाली की कामना करते हैं। घर में हमारी माताएं बहने तरह तरह के छत्तीसगढ़ी व्यंजन खासकर गुड़ का चीला बनाती हैं। कृषि औजारों का पूजन पश्चात बने पकवानों का आनंद लेते हैैं, साथ ही युवा साथी आपस में नारियल फेक जैसे प्रतियोगिता सहित नन्हें बच्चों से लेकर युवा साथी गेड़ी चढ़ने का मजा लेते हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के इस साढ़े चार सालों वर्षों के दौरान उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के क्रम में स्थानीय तीज त्यौहारों पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा किए है, इनमें हरेली तिहार भी शामिल हैं। जिन अन्य लोक पर्वों पर सार्वजनिक अवकाश दिए जाते हैं जिसमे तीजा, भक्त माता कर्मा जयंती, मां शाकंभरी जयंती (छेरछेरा), विश्व आदिवासी दिवस, छठ जैसे पर्व शामिल हैैं, राज्य में इन तीज-त्यौहारों को व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खेल प्रतिभा को निखारने खेल के प्रति जागरूकता लाने खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास की उद्देश्य से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं। हमर छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली में आज हमार राजीव युवा मितान क्लब कोबिया के साथियों के विभिन्न खेलों का किया गया हैैं, जिसमें दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, गेड़ी दौड़, संखली, लगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो ,रस्साकसी, बांटी जैसे खेल विधाएं शामिल की गई हैैं, वहीं एकल श्रेणी के खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, भंवरा, 100 मिटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती खेल शामिल हैं। आज जितने भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के विजयी हुए हैैं, उन सभी का विधायक ने मेडल से सम्मानित किया। साथ ही बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया हैैं, इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे, साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, ललित विश्वकर्मा महामंत्री, आशीष राम ठाकुर सभापति, अखिलेश नामदेव सभापति, रश्मि मिश्रा सभापति, रेहाना रवानी सभापति, भगवान सिंह वर्मा, जगजीत सिंह, देवशरण गोसाई, मन्नू बनाफर, योगेश गोस्वामी, नंदकिशोर नामदेव, गुरेंद्र वर्मा, छोटू सलूजा, अशोक वर्मा, दुखित पाल, राम यादव, महेंद्र यादव, रोहित वर्मा, टीकम पाल, रवि गुप्ता, धनुष वर्मा, गौरव तिवारी, उत्तम वर्मा, भेखसिंग वर्मा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, खिलाड़ीगण उपस्थित रहें।