
निस्तारी तालाब जो जलकुंभी से पटा सफाई की बांट जोहते वर्षों से नगर पालिका प्रशासन की ओर निहार रही
फिर भी नगर की सरकार इनकी सुध लेने में बर्बरता दिखा रही है लिहाजा संबंधित तालाब के समीपस्थ निवासियों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी ब्याप्त है….
बताया जाता है कि नेवरा के कोटा मार्ग का तालाब जलकुंभी से पट चुका है जिसके चलते निस्तारी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस मामले को लेकर नगरपालिका प्रशासन को अवगत कराया भी जा चुका है फिर भी नगरपालिका प्रशासन मदमस्त है….संदर्भित तालाब की साफ-सफाई हेतु कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाई गई है।
संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि इस तालाब की सफाई ब्यवस्था हेतु बीते वर्ष नगरपालिका प्रशासन को लिखित में अवगत कराते हुए मांग की गई थी उस समय स्थानीय निवासियों के आक्रोश को दबाने औपचारिक तालाब की साफ-सफाई की गई थी नतीजन आज तालाब में जलकुंभी विकराल रूप ले रखी है । कहने को तालाब पूरा जलकुंभी से पटते जा रहा है फिर भी नगरपालिका प्रशासन चुप्पी साधे बैठी हुई है जबकि इस बसाहट के एक यही ऐसा तालाब है जहां लोगों के निस्तारी के साथ साथ मवेशियों का जल पीने का साधन भी है साथ ही शोक से संबंधित दशगात्र जैसे कार्यक्रम इसी तालाब में संपन्न किया जाता है ।
श्री चौहान ने नगर पालिका प्रशासन से उक्त तालाब की मुहाने को जाली से फैन्सिग करने की मांग करते हुए कहा कि कि अगर इस बारिश के मौसम के पहले तालाब की सुरक्षा व साफ सफाई में कोताही बरती गई तो मानो जलकुंभी से पूरा तालाब पड़ जावेगा और लोगों के सामने निस्तारी के विकट समस्या खड़ी हो जावेगी । तालाब जलकुंभी से पट गया
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……