
CG NEWS : सड़क-पुल नहीं तो वोट नहीं : समस्या को लेकर आगामी चुनाव का बहिष्कार, उफनती नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चें
गंडई/पंडरिया। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के ग्राम पंचायत भूर्भसी के आश्रित ग्राम बेन्द्री जँहा लगभग 200 मतदाता निवाश्रित है। जिनके द्वारा वर्षो से गांव तक आने जाने के लिए पक्की सड़क और नदी में पुलिया की मांग कर रहे है। अपनी मांग को लेकर पिछले महीने 8 मई को ग्रामीण गंडई एसडीएम कार्यालय पहुँच कर अपनी समस्याओं को रखते हुए सड़क और पुलिया की मांग भी किये थे। मगर आज दो महीने बीत जाने के बावजूद मांग पर कुछ अमल नही होता दिख रहा है। अब ग्रामीण आगामी विधानसभा लोकसभा सहित पँचायत चुनाव का बहिष्कार करने की बात कहते हुए बताए है कि जब तकअब गांव में सड़क और पुलिया नही बन जाता, तब तक अब हम सभी किसी भी राजनीतिक दल को वोट नही करेंगे। हर साल चुनाव में हम लोगो को सिर्फ आश्वाशन ही मिलता है। मगर चुनाव खत्म होने के बाद हमारे गांव की समस्या किसी नेता या जनप्रतिनिधियो को नजर नही आता। इसलिए अब हम सभी एक रॉय होकर हर चुनाव का बहिष्कार करेंगे।