
54 पौवा देशी शराब जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके तहत 25 जुलाई को थाना बेमेतरा के ग्राम मोहतरा एवं नवागढ़ में सोसयटी के पास व मुरता रोड पर अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करना एवं ले जाने का 3 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। आरोपीयों धनीराम बघेल पिता रामचरण बघेल उम्र 53 साल निवासी सोनपुरी थाना चंदनू जिला बेमेतरा, केहर यादव पिता राजेश यादव उम्र 19 साल निवासी झांकी थाना नवागढ़, खुमेन्द्र जायसवाल पिता बुधारू उम्र 34 साल निवासी वार्ड नं. 11 नयापारा भाठापारा जिला बलौदाबाजार से 54 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब कीमती 4820 रूपये एवं बिक्री रकम 950 रूपये, कुल 5770 रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना नवागढ़ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, ओमप्रकाश मनहरे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।