
दो आरोपियों के कब्जे से 42 पौवा देशी शराब जप्त
बेमेतरा – जिला पुलिस के द्वारा जारी हेल्प लाईन नंबर 9479257558 (समाधान) पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना बेरला एवं पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेरला एवं हसदा में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जाता हैं। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डीएल सोना को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 27 जुलाई को थाना बेरला एवं पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेरला एवं हसदा में बेरला एवं बेमेतरा कंडरका पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने एवं परिवहन करने का 2 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी सचिन सतनामी पिता शिवचरण सतनामी उम्र 60 साल साकिन वार्ड नं. 11 बेरला के कब्जे से 32 पौवा देशी मशाला को जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत एवं दिलीप कुर्रे पिता मोहर चंद कुर्रे ग्राम हसदा पुलिस चौकी कंडरका के कब्जे से 10 पौवा देशी मशाला को जप्त कर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी डीएल सोना, सउनि भरत चौधरी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।