
कलेक्टर एल्मा ने एक दिवसीय रोज़गार/स्वरोज़गार मेला के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को सौपें दायित्व
बेमेतरा – बेमेतरा ज़िले के ग्रामीण, नगरीय क्षेत्र के बेरोज़गारी भत्ता पात्र एवं अन्य युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजित करने एवं स्वरोज़गारन्मुखी योजनाओं ऋण प्रदान करने तथा कौशल विकास प्रशिक्षण से लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोज़गार/स्वरोज़गार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। वृहद् रोजगार/स्वरोज़गार मेला का आयोजन आगामी 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे से सायंकाल 3 बजे तक जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज ग्राम चोरभट्टी बेमेतरा होगा। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने इस रोजगार/स्वरोज़गार मेले के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों की नामज़द दायित्व सौपें हैैैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौपा गया हैं। वहीं एसडीएम बेमेतरा संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय देखेंगी। ज़िला रोज़गार अधिकारी और सहायक संचालक कौशल विकास सहायक नोडल अधिकारी होंगे। महाप्रबंधक ज़िला व्यापार केन्द्र साईओ अंत्यवसायी और सहायक संचालक खादी ग्राम उधोग हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी के साथ ऋण/स्वरोज़गार हेतु लाभान्वित हितग्राहियों की उपस्थित सुनिश्चित करेंगे। वही लीड बैंक ऑफिसर मुद्रा/केसीसी ऋण प्रकरणों के लाभान्वित हितग्राहियों की स्वरोज़गार उपस्थित सुनिश्चित करेंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस मेले में 14 प्रतिष्ठित संस्थान शामिल होंगे, जो विभिन्न प्रकार के 2462 अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ शिक्षित बेरोज़गारों युवकों का चयन करेंगी। यह मौका शिक्षित बेरोज़गारों के लिए बहुत उपयुक्त होगा, जिन्हें अपनी क्षमता और शिक्षा के अनुसार अचल रोजगार, स्वरोज़गार मिलेगा। इस रोज़गार मेले में ऐसे युवा जो कक्षा 8 वीं, 10 वीं या 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण हैं और जिनकी उम्र 18 आयु से 45 वर्ष हैं, अपनी योग्यता इस मेले में शामिल हो सकते हैं। इसमें सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, कारपेंटर, मार्केटिंग इत्यादि रोज़गार शामिल हैं।