
हर रोज खुले सेफ्टी टैंक में गिर कर मर रहे है, जानवर नगर पंचायत के कर्मचारी निकाल निकाल कर हो रहे है परेशान
हर रोज खुले सेफ्टी टैंक में गिर कर मर रहे है जानवर
नगर पंचायत के कर्मचारी निकाल निकाल कर हो रहे है परेशान
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -हर रोजखुले सेफ्टी टैंक में गिर कर जख्मी हो मार रही है मवेशी जिससे नगर पंचायत बिश्रामपुर की परेशानियां बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर के विभिन्न कालोनियों की आवासों के पीछे खुली सेफ्टी टैंक में आए दिन गाय ,बैल ,सूअर ,कुत्ते एवं अन्य जानवर गिरकर घायल हो मार रहे हैं ,तो वही लगातार मवेशियों की सेफ्टी टैंक में गिरने से नगर पंचायत बिश्रामपुर के स्वक्षता कर्मचारियों की समस्या बढ़ती जा रही है तो वही दूसरी तरफ सेफ्टी टैंक में गिरकर जानवरों के मरने व मरने के बाद दुर्गंध निकलने से कॉलोनी वासियों की परेशानी बढ़ गई है ।बताया जाता है कि एसईसीएल के डीएवी कॉलोनी की आवास के पीछे अलग अलग सेप्टी टैंक में दो गाय गिरकर मल मूत्र धस गई ।मोहल्ले वासियों ने पहले एसईसीएल बिश्रामपुर टी ए विभाग को सूचना दी परंतु इस ओर ध्यान न दिए जाने पर नगर पंचायत के स्वच्छता निरीक्षक अरविंद यादव परमेश्वर, आकाश सिन्हा को सूचना दी सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंचकर नगर पंचायत के कर्मचारियों के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर सेफ्टी टैंक से बाहर निकाल कर इन मवेशियों का जान बचाई गई। बताया जाता है कि खुले सेफ्टी टैंक में आए दिन जानवरों को चोटिल होने की घटाएं आम हो गई है। मवेशियों के गिरने उन्हें मरने की चिंता पालकों की नहीं है। दूध निकालकर विचरण करने के लिए छोड़ देते हैं। जो सेफ्टी टैंक में जाकर गीर कर मर जाती है ।बार-बार गिरने की घटनाओं से नगर पंचायत के कर्मचारी परेशान है ।कोलोनिवासियो ने एसईसीएल से खुले सेफ्टी टैंक को ढकने की मांग की है।
नोट-सभी फोटो लगा ene