
विधायक आशीष छाबड़ा ने नवीन शास. पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया (एम) का किया शुभारंभ
विधायक ने नवीन शास. पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित 38.51 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगात
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया (एम) में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय का फीता काट शुभारम्भ सहित नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण 28.51 लाख, कबीर सामुदायिक भवन निर्माण 4 लाख़, सांसकृतिक मंच निर्माण (शीतला मंदिर) 3 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण (शीतला मंदिर) 3 लाख रुपए के विकास कार्यों का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम खम्हरीया (एम) के लिए ऐतिहासिक दिन हैं, शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित हुआ हैं। 50 वर्षो की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूर्ण हुआ हैं। 50 वर्ष पूर्व यहां प्राथमिक शाला की पढाई प्रारंभ हुआ था, साथ ही बहुत सारे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, हर अभिभावक की इच्छा होती हैं कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करें, गांव में बच्चो को प्राथमिक स्कूल तक की शिक्षा ग्रहण कर पाते थे, 5 वीं की कक्षा उत्तीर्ण कर आगे के पढाई करने के किए बच्चो को आस पास के गांव में जाकर पूर्व माध्यमिक शाला की पढाई करने जाना पढ़ता था, जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जब भी कार्यक्रम में गांव आना होता था, गांव में पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल खोले जाने की मांग सबसे पहले किया जाता था और आप आप सब के मांग अनुरूप मुझे यह बताते हुए बड़ी प्रशंता हो रही आप सभी ग्रामवासियों ने जो सपना देखा था आज वह अपना पूरा हुआ। भेंट मुलाकात के दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन ग्राम देवरबिजा में हुआ था, जिसमें आप सब की ओर से मैंने ग्राम खम्हरिया (एम) में पूर्व माध्यमिक शाला खोलने की मांग रखी थी, जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सहज स्वीकार करते हुए पूर्व माध्यमिक स्कूल खोलने की घोषणा किए थे और उनके घोषना अनुरुप आज खमहरिया में पूर्व माध्यमिक शाला की पढाई आज से प्रारंभ हुआ हैं, आज से बच्चों को अपनी आठवीं तक की पढ़ाई के लिए कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा अब यही गांव में रहकर अपनी आठवीं की शिक्षा ग्रहण करेंगे। साथ ही चिकित्सा संबंधी मांग भी लगातार किया जा रहा था, गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित तो था, लेकिन भवन नहीं था, भवन के लिए भी 28.51 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो गया हैं, बहुत जल्द भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, साथ ही शीतला माता मंदिर के पास मंच निर्माण 3 लाख रूपए, शीतला माता मंदिर के पास भवन निर्माण कार्य 3 लाख, कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 4 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया गया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गाँव से लेकर शहरो के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार जो लगातार विकास के लिए कर रही हैं। प्रदेश सरकार ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायतों को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य की जा रही हैं। किसानों की बेहतरी छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं में से एक हैं। किसान भाई कड़ी धूप में तपस्या कर हर परिवार के थाली में अन्न मुहैया कराता हैं, ऐसे अन्नदाता किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखना और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। अन्नदाता किसान खुश होंगे तो समझिए भगवान खुश हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया हैं, साथ ही इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि प्रति क्विंटल 2500 रूपए से बढ़ाकर 2800 रूपए की गई हैं। प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की संख्या एवं रकबा बढ़ा हैं, किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ हैं, खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा हैं। प्रदेश में भूपेश सरकार जब से छतीसगढ़ में आईं हैं तब से गांव, गरीब, किसान खुशहाल हैं। सरकार का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के लोगों का विकास करना हैं, आज प्रदेश सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमत पर किसानों का धान खरीद रही हैैं। किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर वर्ग का समुचित विकास किया है, किसानों के हित में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित करने के साथ प्रदेश में किसानों का सिंचाई कर माफ कर कर्जमाफी की गई और बिजली बिल हाफ कर लोगों को राहत पहुचाया गया हैं। गरीब परिवारों को 1 रुपए किलो में चावल प्रदान करने के साथ पशुपालकों से 2 रुपए किलों में गोबर भी खरीदा जा रहा है, प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपए दे रही है, छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में भी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाया जा रहा हैं। साथ ही ग्रामवासियों की मांग अनुरूप मुक्तिधाम शेड सह प्रतीक्षालय निर्माण कार्य की घोषणा की। इस अवसर पर टीआर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, लीलाराम साहू सदस्य प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेरला, दिलहरन साहू सरपंच, सहदेव साहू सरपंच, नदलाल शर्मा, शिवशंकर पाठक, रजन पाठक, कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, सुदर्शन साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, भावमोचन चौबे, संकटमोचन चौबे, गोरेलाल साहू, रमेश टंडन, शोभाराम साहू, मनोज शर्मा सभापति, योगेश साहू, स्यामु राम साहू, भुवन साहू,, भवानी साहू, हेमलाल साहू, ईश्वर सिन्हा, राजेश चंदेल, गौरीशंकर शर्मा, मोतीलाल मारकंडे, भक्तु पाल, कुशाल नायक, नारद सिंह राजपुत, बलीपुरी गोस्वामी, रामरत्न साहू, सदाराम साहू, रमई साहू, जीवराम साहू, दुखित राम साहू, चैतुराम साहू, छबीलाल साहू, कमलेश साहू, संतोष साहू, दशरथ साहू, सुकुल राम साहू, घनश्याम साहू, सीताराम साहू, पोषण सिन्हा, जयप्रकाश कर्मकार विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खोमलाल साहू बीआरसीसी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।