
एएसपी ने किया थाना नवागढ़ का वार्षिक निरीक्षण
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने 31 जुलाई को थाना नवागढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी स्टॉफ को निर्धारित एवं साफ सुथरी यूनिफार्म धारण करने, हमेशा अनुशासन में रहने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण करने, महिलाओं व बुजुर्गो से अच्छा व्यवहार करने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही थाना भवन व परिसर को साफ सुथरा रखने हिदायत दिया गया। पेंडिंग अपराधों व शिकायतों के समय सीमा में निराकरण करने व जप्ती माल के शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया। समाधान सेल व वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की समय सीमा में निराकरण करने हिदायत दिया गया तथा थाना/चौकी की जप्ती माल, मालखाना, जप्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, डियुटी रजिस्टर, मुर्त रजिस्टर, थाना की अन्य रजिस्टर व तख्ती, केश बुक चेक किये। तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असमाजिकतत्वो के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने व थाना/चौकी में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक/रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने करने निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि मोहन साहू, सउनि तुलाराम देशमुख एवं एएसपी कार्यालय से प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर सिंह राजपूत, आरक्षक राजेश नाथ योगी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।