
बतौली से अम्बिकापुर मार्ग पर अधूरे पुलिया में दुर्घटना रुकने का नाम नही ले रही।
रास्ट्रीय राज्यमार्ग 43 में बतौली से अम्बिकापुर जाने वाली मार्ग पर अधूरे पुलिया में दुर्घटना रुकने का नाम नही ले रही।एक महीने में एक दर्जन से ज्यादा अभी तक दुघर्टनाओं का शिकार अभी तक वाहन सवार हो चुके हैं। जिसमे कई को गम्भीर चोटें आई हैं परंतु जिम्मेदार अधिकारियों और निर्माण कार्य कर रही ठेका कम्पनी टीबीसीएल के कानों में जूं तक नही रेंग रही।
गुरुवार को रात्रि साढ़े आठ बजे बतौली से झरगंवा जा रहे मोटर साइकिल क्रमांक सी जी 15 सी आर 8211 से अरविंद और संजय की अधूरे पुलिया में टकराकर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए। संजय 20 वर्ष का जबड़ा टूट गया और जीभ कटकर लटक गया। वहीं अरविंद जो मोटरसाइकिल चला रहा था उसके चेहरे में गम्भीर चोट आई।
एक माह से अधूरा है पुलिया
ठेकेदार ने एक माह पूर्व पुलिये का काम चालू किया था।सड़क के एक तरफ खुदाई कर मिट्टी को सड़क में डाल दिया गया है।दोनों तरफ से तेज गति से वाहन चालक गाड़ी चला कर आते हैं और अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो जाते हैं।
एक माह में एक दर्जन से ज्यादा वाहन चालक इस अधूरे पुलिया में लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
नही लगा संकेतक
कई दुर्घटना होने के बाद भी ज़िम्मेदारों ने संकेतक नही लगाए हैं।कलेक्टर ने इस सम्बंध में निर्देश दिया था कि जहां भी घटनास्थल हो वहाँ संकेतक लगाएं जाएं जिससे दुर्घटना में रोक लग सके।
पिछले दिनों कई दुर्घनाएं हो चुकी हैं।जिसमे एक पल्सर मोटरसाइकिल बीच से ही टूट गया था।शाइन मोटरसाइकिल का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।पत्थलगांव से अम्बिकापुर जा रहे एक बोलेरो सवार अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे खेत मे चला गया था।
ठेकेदार द्वारा पिछले एक महीने से इस पुलिया में काम चालू किया था।एक साइड को खोदकर पूरा मलवा सड़क में डाल दिया गया है जिससे आये दिन वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं।