
थान खमरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – थाना थान खमरिया में प्रार्थी उस्मान खान निवासी थान खमरिया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 अगस्त के रात्रि करीबन 8.30 बजे थान खमरिया निवासी शेष नारायण उर्फ सिल्लू मिश्रा के द्वारा उसके मोबाइल को लूटने का प्रयास किया गया, जिसका विरोध करने पर शेषणारायण मिश्रा के द्वारा पत्थर से प्रार्थी के माथा पर वार कर चोट पहुंचाया गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना थान खमरिया में धारा 394, 511, 323 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना थान खमरिया पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी पतासाजी करते हुए आरोपी शेषणारायण मिश्रा को हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। प्रार्थी का मुलाहिजा कराया गया हैं, डॉक्टर द्वारा उसकी हालत सामान्य होना बताया गया हैं।












