
मंत्री रविंद्र चौबे ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
बेमेतरा – मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के 14 अगस्त को साजा ब्लॉक के ग्राम मौहाभाठा में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्कूल शिक्षा, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने मंगलवार को मौहाभाठा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र पहुँच कर स्थल का जायज़ा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा.आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी सहित लोक निर्माण, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री चौबे ने सभी तैयारियाँ पूरी सतर्कता और गुणवत्ता के साथ पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेज में विद्यार्थियों की क्षमता आदि के बारे में पूछा। मंच व्यवस्था आदि का जायज़ा लिया। हैलीपैड स्थल की की जानकारी ली। इसके साथ ही महाविद्यालय के परिसर सहित विभिन्न कक्षाओं सहित सभी तैयारियों पूरी करने के निर्देश दिए।