
हाथी पांव एवं कृमि मुक्ति हेतु साजा ब्लाक में 10 से कराया जायेगा दवा का सेवन
साजा – विकास खंड साजा में फाइलेरिया एवं कृमि मुक्ति नियंत्रण हेतु सामूहिक दवा सेवन का कार्यक्रम 10 अगस्त से 21 अगस्त तक किया जायेगा। जिसके तहत 10 अगस्त से 12 अगस्त तक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र, कालेज में बूथ लगाकर हाथी पावं व कृमि मुक्ति हेतु दवा सेवन कराया जायेगा एवं 13 से 18 अगस्त तक घर-घर जाकर दवा सेवन कराया जायेगा, 19 से 21 अगस्त को छुटे हुए जनसंख्या को दवा सेवन कराया जायेगा, 10 से 21 अगस्त तक सामुदायिक स्वा. केंद्र, प्राथमिक स्वा. केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज एवं निजि हास्पिटल में बूथ लगाकर दवा सेवन कराया जायेगा। दवा का सेवन भोजन के बाद करना हैं, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला, एक सप्ताह की धात्री माता एवं गंभीर बीमारी से पीड़ितों को दवा का सेवन नहीं कराया जायेगा। उम्र अनुसार फाइलेरिया दवाई (100 एमजी) का डोज 1 से 2 वर्ष नहीं खिलाना हैं, 2 से 5 वर्ष 1 गोली, 6 से 14 वर्ष 2 गोली, 15 वर्ष से अधिक 3 गोली खिलाई जाएगी। इसी प्रकार एलबेंडाजोल दवाई (400 एमजी) की खुराक, 1 से 2 वर्ष 1/2 गोली, 2 से 5 वर्ष 1 गोली, 6 से 14 वर्ष 1 गोली, 15 वर्ष से ऊपर 1 गोली उपरोक्तानुसार उम्र के अनुसार दवाई का सेवन कराया जायेगा। फाइलेरिया की गोली निगलकर व कृमि की दवाई चबाकर खाई जानी हैं। फाइलेरिया व कृमि की दवाई पूर्णतः सुरक्षित हैं, जिन बच्चों व व्यक्तियों में पूर्व से इस बीमारी के संक्रमण हैं, उनमें मरते हुए परजीवियों के प्रतिक्रिया स्वरूप कभी-कभी सिर दर्द, शरीर में दर्द, बुखार, उल्टी तथा बदन पर चकते, खुजली जैसी मामूली प्रतिक्रयाएं हो सकती हैं, जो स्वतः ठीक हो जाता हैं। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके वर्मा के मार्गदर्शन में खंड कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश साहू समस्त प्रभारी सेक्टर अधिकारी व खंड प्रशिक्षक अधिकारी, सुपरवाईजर के माध्यम से आवश्यक तैयारी पूरी कर लिया गया हैं। समस्त दल व सुपरवाईजर का प्रशिक्षण किया गया हैं एवं सुपरवाईजर के माध्यम से कार्यक्रम के दौरान सतत निगरानी रखी जायेगी।