
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया भव्य अलंकरण समारोह
बेमेतरा – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता (दाढ़ी) जो कि क्षेत्र की एकमात्र सीबीएसई स्कूल हैं, जहां श्रेष्ठ पढ़ाई व अपने विभिन्न एक्टिविटी के साथ सीबीएसई शिक्षा के लिए जाना जाता हैं। विद्यालय में अलंकरण समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से भव्य आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्यातिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य मूलचंद चंद्राकर व ग्राम पंचायत जांता सरपंच हेमलाल चंद्राकर रहें। सर्वप्रथम अतिथियो व संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल के द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती व महात्मा हंसराज के तैल चित्र पर पुष्पगुच्छ समर्पित किया गया व दिप प्रज्वलित करते हुए गायत्री मंत्र व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विद्यालय के नन्हें बच्चों ने मनमुग्ध स्वागत गीत व स्वागत डांस प्रस्तुत किए।डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में एक दिन पूर्व छात्र परिषद चुनाव का आयोजन किया गया था। जिनमें हेड ब्वॉय साहिल, वॉइस हेड ब्वाय मोनेश एवं हेड गर्ल तारनि, वॉयस हेड गर्ल खेमिन को चुना गया। विद्यालय में विभिन्न एक्टिविटी कराने हेतु विद्यालय के छात्र छात्राओं को कुल चार हाऊसो में बांटा गया हैं व सभी चारो हाउसों में भी दो दो छात्रों को हैड चुना गया हैं। इन सभी छात्र पदाधिकारियों को अतिथियों के द्वारा बेच, टोपी, रिबन, स्कूल झंडा व हाऊस झंडा देकर अंलकृत किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा नए आरटीई व गवरमेंट कोटा के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व पुस्तक वितरण कर विद्यालय में स्वागत किया गया। इस अवसर पर सोनी निर्मलकर मितानिन, पूजा शर्मा आंगनबाडी कार्यकर्ता, अनिता चंद्राकर मितानिन, गायत्री सेन आंगनबाडी कार्यकर्ता, ग्राम गणमान्य गजानन्न, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धर्मपुरा प्राचार्य मनोज शंकर, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता प्राचार्य पीएल जायसवाल, शिक्षक शिक्षिकाएं ललित देवांगन, अखिलेश कुमार, राहुल पटेल, निशू गुप्ता, गोविंद प्रसाद, ज्ञानेश्वर साहू, प्रियंका सिंह, लीना ठाकुर, अनिल कुमार, कैलाश सिंह, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन, राजा तन्तुवे, लक्ष्मी सिंह, मनीषा सोनी, सविता साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, रीतिका साहू, छोटू राम, प्रतिभा राजपूत, सुखदेव साहु, विजय चन्द्राकर, नरेश साहू व गीता साहू सहित विद्यालय के लगभग 700 छात्र छात्रों ने अलंकरण समारोह में शामिल हुए। अंत में शान्ति पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया।










