
बेमेतरा पुलिस ने गुम, अपहृता (बालिका) को किया बरामद
बेमेतरा – प्रार्थिया ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29 जुलाई 2023 को इसकी नाबालिक लड़की उम्र करीबन 15 साल घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पुलिस थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को गुम/अपहृता की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान बेमेतरा पुलिस टीम ने नाबालिग गुम/अपहृता (बालिका) को आज 19 अगस्त को बेमेतरा से बरामद किया गया हैं। बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, महिला प्रधान बालमती नायक, महिला आरक्षक रामबती नेताम एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।