धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा जी के बलिदान दिवस पर वर्चुअल संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
प्रभा सिंह यादव /ब्यूरो चीफ/ सरगुजा// जनजाति गौरव समाज सरगुजा संभाग के तत्वावधान में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा जी के बलिदान दिवस पर बुधवार को वर्चुअल माध्यम से संभागीय अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम की अध्यक्षता में संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि द्वय भारत मुंडा समाज के अध्यक्ष शंकर राम बरला एवं किसुन बरला का सारगर्भित शब्दो में भगवान बिरसा मुण्डा जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया, छोटी उम्र 25 वर्ष की कम आयु में ही अंग्रेजों के शोषण एवं जनजाति समाज के साथ होने वाले प्रहार, धर्मांतरण का जवाब देते हुए रीति-निति, संस्कृति का सुरक्षा-संवर्धन करते हुए जनजाति समाज को एकत्रित करने मे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके कारण आज हम अपने संस्कृति में जी रहे हैं। वक्ताओं ने सभी से बिरसा मुण्डा जी के पदचिन्हों में चलने का आह्वान किए। मुख्य अतिथि के रूप में जनजाति गौरव समाज के संरक्षक आदरणीय डॉ. आशुतोष मंडावी उपस्थित रहे, अपने उद्बोधन में जनजाति समाज के अस्मिता भगवान बिरसा मुण्डा जी के जीवन में घटित अनेकों प्रसंग को समाहित करते हुए कहा कि उनके साथ सिद्धू – कान्हू जैसे वीर योद्धाओं का सानिध्य था, जल – जंगल – जमीन के संरक्षण के लिए लड़ते लड़ते आज ही के दिन उनका बलिदान हुआ। कार्यक्रम में प्रस्तावना एवं स्वागत उदबोधन प्रदेश सचिव रामलखन पैकरा ने दिया, कार्यक्रम का संचालन संभागीय सचिव सहदेव भगत व आभार प्रदर्शन संभागीय कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से हाईकोर्ट बिलासपुर के अधिवक्ता एवं जनजाति समाज के दिलमन मिंज, प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीधर उरांव, प्रवक्ता इन्दर भगत, जिला अध्यक्ष बिहारीलाल तिर्की, सत्यनारायण सिंह, संतोष सिंह, रधुवीर भगत, अंकित तिर्की, कलावती सिंह, अनामिका पैकरा, शशिकला भगत, रीना बरला, दिनेश सिंह, नगर युवा अध्यक्ष पावन पूर्णाहुति भगत, सचिव सचिन भगत, सोनिया मुंडा सहित जनजाति समाज के जेष्ठ-श्रेष्ठ अनुभवी कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।