
नगर की स्वयंसेवी संस्था शिवानी महिला समिति ने बुजुर्गों की सुध ली
नगर की स्वयंसेवी संस्था शिवानी महिला समिति ने बुजुर्गों की सुध ली
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -नगर के स्वयंसेवी संस्था शिवानी महिला समिति ने ठंड पड़ने से पूर्व जरूरतमंदों के बीच जाकर गर्म कपड़े सहित अन्य उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया
जानकारी के अनुसार श्रद्धा महिला मण्डल, एस० ई० सी० एल०. बिलासपुर के तत्वावधान में नगर के शिवानी महिला समिति विश्रामपुर की अध्यक्षा श्रीमती आभा सक्सेना के मार्गदर्शन में आज शिवानी महिला समिति के सदस्यों ने जरूरतमन्द लोगो के बीच जा ठण्ड से बचने हेतु गरम कपड़े, शॉल, मोजे वितरण साथ ही ।फल, चाकलेट, समोसे, ढोकला स्वल्पाहार वितरण किए
आरोग्य रहने के लिए शारीरिक सफाई हेतु टूथब्रश, टूथपेस्ट, जिभ्भी, नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, शैम्पू तेल इत्यादि का पेकेट वितरित किए । इस पुनीत कार्य के अवसर पर शिवानी महिला समिति की अध्यक्ष आभा सक्सेना ने इन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ठंड से बचने के लिए कई सावधानियों की भी जरूरत होती है जिसे आप सब पालन करें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्वस्थ व्यक्ति समाज के लिए, घर परिवार के लिए, देश के लिए महत्वपूर्ण बन जाता है जबकि अस्वस्थ व्यक्ति घर के लिए, परिवार के लिए, समाज के लिए, देश के लिए बोझ बन जाता है अतः आप सभी से अपील करती हूं कि अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए आप सब संतुलित भोजन का उपयोग करें साथ ही योग करें। नियमित योग करें। योग से आरोग्य की प्राप्ति होती है अतः नियमित योग कर आरोग्य बनने हेतु ध्यान देने की जरूरत है ।परिवार के प्रत्येक व्यक्ति योग करें। इस अवसर पर श्रीमती आभा सक्सेना के साथ समिति के सदस्यों मे श्रीमती सुष्मिता साहू, श्रीमती प्रीति सिंह, श्रीमती मिनी बुई, श्रीमती नीता सिंह, श्रीमती पुष्पा नेताम, श्रीमती पिंकी रात्रे श्रीमती निशा श्रीवास्तव, श्रीमती मीना गौतम आदि उपस्थित थीं।