
शिक्षक दिवस के दिन सेवानिवृत्त शिक्षक और प्रतिभावान विद्यार्थी होंगे सम्मानित
बेमेतरा – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिलें में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं। 5 सितंबर को 38 वें शिक्षक सम्मान समारोह के माध्यम से बेमेतरा जिलें के चारों विकासखण्ड बेमेतरा, बेरला, साजा एवं नवागढ़ के शासकीय विद्यालयों से 1 सितम्बर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। ज्ञात हो कि वर्तमान में 65 स्कूल शिक्षक, 2 महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं 23 प्रतिभावान बच्चें शामिल होंगे। जिसमें छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल पाठ्यक्रम से कक्षा 10 वीं में जिलें में सर्वाेच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका तथा कक्षा 12 वीं में कला, वाणिज्य, विज्ञान, गणित एवं कृषि, प्रत्येक संकाय में जिलें में सर्वाेच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका को समिति सदस्य एवं पदक प्रदाताओं के द्वारा प्रदत्त स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह के माध्यम से महाविद्यालयीन प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाता हैं, साथ ही महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों का भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा।