
नेशनल लोक अदालत में जमा हुए बड़े बकायादारो के टैक्स
बेमेतरा – शासन के आदेशानुसार 9 सितम्बर को जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका कार्यालय द्वारा बकायादारों को डिमाण्ड नोटिस भेजकर टैक्स जमा करने सूचना भी दी गयी। नेशनल लोक अदालत में 15 बकायादारों का 1,86,908 रू (एक लाख छियासी हजार नौ सौ आठ) जमा किया गया। यह जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यह कार्यवाही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बकायादारों को टैक्स जमा करने निरंतर जारी रहेगा। साथ ही नागरिकों से अनुरोध किया हैं कि समय पर टैक्स जमा कर होने वाली कार्यवाही एवं शास्ति से बचें। नेशनल लोक अदालत में रवि श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक, हरमन वर्मा, संतोष वर्मा सहायक राजस्व निरीक्षक, मारकण्डेय साहू पंप चालक, उपेश सोनी भृत्य, उमेश माहिले एवं तोपेन्द्र गौतम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।