
खण्डसरा पुलिस ने 10 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मानेज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत पुलिस चौकी खण्डसरा पुलिस स्टाफ के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 432/12, अपराध क्रमांक 111/08 धारा 379 भादवि में 10 वर्षो से फरार चल रहें स्थायी वारंटी धन सिंह वर्मा पिता लतेल राम वर्मा उम्र 30 साल साकिन करचुवा पुलिस चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को आज 14 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, प्रधान आरक्षक शिवकुमार बंजारे, आरक्षक रोहित ध्रुव, ऐश्वर्य कुमार सिन्हा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।