
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
सिमडेगा जलडेगा रास मेला संपन्न
सिमडेगा जलडेगा रास मेला संपन्न
सिमडेगा जलडेगा रास मेला संपन्न वर्षों से यहां रास मेला का आयोजन करती आ रही है समिति के लोग और राधा कृष्ण के इस रास मेला के उत्सव में काफी भीड़ रहते हैं और तरह-तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं जिससे राधा कृष्ण की रासलीला का स्मरण कर नाटक रूप में इन्हें दिखाया जाता है मेले का आयोजन होता है जिसमें झूला खिलौना मिठाई की दुकानों से पूरा जलडेगा खचाखच भरा रहता है दुर दराज से हजारों हजार लोग आते हैं और रास मेला का आयोजन देखकर खुश होते हैं बच्चों बुढे, सभी लोगों ने जमकर मेले का लुत्फ़ उठाया और राधा कृष्ण की रासलीला के कार्यक्रम का आनंद उठाया