
उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव माँ महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार का भूमिपूजन करेंगे।
बुधवार 27 सितंबर को उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव माँ महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार का भूमिपूजन करेंगे। करीब 50 लाख रुपय की लागत से 50 फिट चौडे और 25 फिट उॅंचे भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के द्वारा कराया जा रहा है। पूर्व में सद्भावना चौक से महामाया मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रवेश द्वार मौजूद था, लेकिन एक सडक दुर्घटना में यह ध्वस्त हो गया था। करीब 1 वर्ष पूर्व श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद जी ने साथी पार्षदों के साथ एक भव्य प्रवेश द्वार के लिए पहल प्रारंभ किया था एवं अपने पार्षद निधी को इस हेतु व्यय करने का प्रस्ताव दिया था। इस पहल ने पूरे शहर के निवासियों नये प्रवेश द्वार के साथ ही मंदिर तक भव्य कॉरिडोर के निर्माण के लिए एकजुट किया। इस परिपेक्ष्य में औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक जी के निवास पर सर्व समाज की बैठक में इसपर सहमति बना कर अम्बिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की को प्रशासकीय प्रक्रिया पूर्ण करने का अनुरोध किया। उनके व नगर निगम के प्रयास से भव्य द्वारा का ड्राइंग डिजाइन व बजट तैयार हुआ। उपमुख्यमंत्री टी0एस0 सिंहदेव के पहल पर नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा इस हेतु लगभग 49.30 लाख रुपए स्वीकृत किये हैं। इस भव्य द्वार के भूमिपूजन के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रवेश द्वार मॉं महामाया मंदिर मार्ग के सौदर्यीकरण की शुरुआत भर है। उन्होंने कहा कि द्वार के आगे के मार्ग पर कॉरीडोर के साथ ही सडक किनारे फटपाथ का निर्माण होगा और लाईटिंग का काम होगा।