
राज्य
मप्र में आमजन तक पहुंचनी शुरू हुईं विकास यात्राएं
मप्र में आमजन तक पहुंचनी शुरू हुईं विकास यात्राएं
भोपाल/भिंड, मध्य प्रदेश में संत रविदास की जयंती से विकास यात्राओं की शुरुआत हुई है। इन यात्रियों के जरिए सरकार गांव-गांव और वार्डो तक पहुंचेगी, इसके जरिए सरकार जहां जमीनी हालात की नब्ज टटोलेगी, वहीं आमजन के सामने आ रही समस्याओं का भी निदान करेगी। सियासी तौर पर इन यात्राओं को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा के चुनाव भी इसी साल होने वाले हैं।












