
गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ विसर्जन
बेमेतरा – न्यू पुलिस कालोनी बेमेतरा में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनों तक पुलिस कालोनी में पुलिस परिवार द्वारा भजन किर्तन कर अपने जीवन को कृतार्थ किये तथा गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर हवन पुजन कर भंडारा का आयोजन किया गया। साथ ही रात्रि में भजन किर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार के सभी सदस्य/बच्चों एवं महिलाएं शामिल हुए। आज 29 सितंबर को बाजे गाजे के साथ उत्साहित होकर नाचते गाते भगवान श्री गणेश का गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए विसर्जन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चो एवं महिलाओं ने भी शामिल होकर भगवान श्री गणेश के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।