
रामानुजनगर पुलिस की मुस्तैदी से 2 किलो गांजा के साथ एक आरोपी धर दबोचा गया
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोग निरंतर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में बुधवार, बीते कल 1 सितम्बर को रामानुजनगर पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम नीरपथरी में घेराबंदी कर वहीं के 26 वर्षीय बाबुलाल सिंह को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 30 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई सुनीता भारद्धाज, प्रधान आरक्षक अश्विनी पाण्डेय, आरक्षक गणेश सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े, अनुज यादव, मनीष साहू व रविशंकर साहू सक्रिय रहे।












