
खमरिया पुलिस ने दो लोगों से 48 पौवा शराब व बाइक किया जप्त
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। जिसके तहत 5 अक्टुबर को थाना खम्हरिया में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री हेतु परिवहन का 1 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों ताकेश्वर साहू ऊर्फ गोलु पिता चतुर राम साहू उम्र 29 साल, कृष्णा राजपूत पिता विजय राजपूत उम्र 21 साल साकिन बिरेन्द्र नगर सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 48 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 3840 रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 80 हजार रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक गौकरण मंडावी, कुसुमलाल कोसले, तोरन डहरिया एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।