
लाइफ लाइन स्वास्थ्य शिविर का स्थल मे बदलाव
लाइफ लाइन स्वास्थ्य शिविर का स्थल मे बदलाव
विश्रामपुर रेलवे स्टेशन पर न लग कर कमलपुर रेलवे स्टेशन में लगेगा शिविर
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -लाइव लाइन एक्सप्रेस का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर अब विश्रामपुर मे न लग कर अब रेलवे स्टेशन कमलपुर में लगेगा। शिविर का समय और दिनांक यथावत रखा गया है ।स्थान परिवर्तन विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे रैक न लगने से रेलवे का लाखों का नुकसान होने की संभावना थी इस कारण से जिला प्रशासन ने स्थल परिवर्तन करते हुए कमलपुर रेलवे स्टेशन में रखा है।
जानकारी के अनुसार 229 वां इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस लोगों को अपनी सेवाएं देने आगामी 25 फरवरी से 17 मार्च तक निशुल्क देने आ रही है।
विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में पहली बार अपनी सेवा है देख चुकी है अब दूसरी बार बार 229 वा इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट का निशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है जो 25 फरवरी से आगामी 17 मार्च तक निशुल्क चलेगा।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कमलपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं देने जा रही है ।मानव हित सेवाभावी आयोजन में आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी 25 फरवरी से 2 मार्च तक ऑपरेशन 28 मार्च से 3 मार्च तक ,कान की जांच एवं सर्जरी 4 मार्च से 8 मार्च तक ऑपरेशन 5 मार्च से 9 मार्च तक, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 वर्ष से कम उम्र वाले को) जांच 10 मार्च से 12 मार्च तक ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, कटे-फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी 12 मार्च से 12 मार्च तक ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण जांच 25 फरवरी से 2 मार्च तक, दांत की जांच एवं उपचार 12 मार्च से 17 मार्च तक, बीपी व शुगर की जांच 25 फरवरी से 17 मार्च तक। इन सभी जांच एवम सर्जरी की ओपीडी प्रातः 9 से अपराना 4 बजे तक किया जाएगा। लाइफ लाइन से लाभ लेने वाले उक्त बीमारियों के मरीज हेल्पलाइन 98203 03974 पर संपर्क कर सकते हैं। इस पूरे सेवाभावी कार्य में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग , स्वयं सेवी, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, समाजसेवी, ज्ञानोदय एसोसिएशन आदि संस्थाएं तैयारियों में लगी हुई हैं पर विश्रामपुर रेलवे स्टेशन जैसा कमलपुर रेलवे स्टेशन हमें कोई खास तैयारियां नहीं दिख रही है जिला प्रशासन ने पूर्व में बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन में शिविर लगाने हेतु पंपलेट ग्रुप में चलाया था जो आप परिवर्तित कर कमलपुर रेलवे स्टेशन मे लगने की सूचना दी जा रही है जिसे लेकर लोग दिग्भ्रमित हो रहे जिला प्रशासन ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए विश्रामपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर कमलपुर रेलवे स्टेशन में शिविर लगाने की कह रही है।