ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

Petrol Diesel Price : E20 पेट्रोल की बिक्री शुरू, क्या पेट्रोल- डीजल के दामों में आएगी कमी? जानें पेट्रोलियम मंत्री ने क्या कहा

जियो-बीपी ई-20 ईंधन उपलब्ध कराने वाले पहले खुदरा विक्रेताओं में शामिल हो गई है.’ कंपनी ने कहा, ‘ई-20 ईंधन के अनुकूल वाहनों के मालिक चुनिंदा जियो-बीपी पेट्रोल पंप से यह ईंधन ले सकेंगे।जल्द ही इसका विस्तार पूरे नेटवर्क में किया जाएगा.।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कंपनी( company) ने बयान में कहा, ‘भारत का ईंधन और ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि अगले 20 साल में यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ईंधन बाजार बन जाएगा.’ इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM narendra modi) बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल ( petrol)पेश किया था, जिसकी बिक्री देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर सोमवार से शुरू हो गई है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पांच महीने पहले ही पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि भारत ने जून, 2022 के दौरान पांच महीने पहले ही पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल कर लिया था. उन्होंने कहा था, ‘इसके अलावा हमने ई20 पेट्रोल उपलब्ध कराने की समयसीमा को पहले (वर्ष 2025) कर दिया है।

देश को 53,894 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत

पहले चरण में 15 शहरों में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल उतारा जाएगा. अगले दो साल में इसे पूरे देश में पेश किया जाएगा. पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल( ethanol) मिलाने से देश को 53,894 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत होती है. किसानों को भी इसका लाभ मिलता है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!