
भारत एवं गुयाना ने कारोबार, तेल, कृषि, विकास भागीदारी सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की
भारत एवं गुयाना ने कारोबार, तेल, कृषि, विकास भागीदारी सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की
नयी दिल्ली/ भारत और गुयाना ने राजनीति, कारोबार एवं आर्थिक क्षेत्र, तेल एवं गैस, खाद्य सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास भागीदारी सहित द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा की तथा आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तथा बहुस्तरीय मंचों पर सहयोग के बारे में चर्चा की । .
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत और गुयाना के बीच विदेश कार्यालय स्तर की चौथे दौर की मंत्रणा सोमवार को जॉर्जटाउन में हुई। इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (ईस्ट) सौरभ कुमार ने किया, जबकि गुयाना के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्रालय में बहुस्तरीय मामलों से जुड़े विभाग के निदेशक जार्ज टैल्बोट ने किया । .