
शराब भट्टी से कोचियों को शराब बिक्री करते सुपरवाइजर गिरफ्तार
आरोपियों को छुड़ाने बेमेतरा कंट्रोल रूम तक पहुंचे परिजन
आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ आरोपियों के परिजनों द्वारा की गई गाली गलौज और धमकी
बेमेतरा – बीती शनिवार की अर्ध रात्रि को शराब दुकान बंद हो जाने के बाद कोचियों को शराब बिक्री कर परिवहन कराने में लगे बेरला शराब भट्टी के सुपरवाइजर और दो आरोपियों को रेड कार्रवाई कर आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ लिया। आबकारी एक्ट के तहत तीनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर बेमेतरा उपजेल भेजा गया हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी इंस्पेक्टर दयालाल साहू ने बताया कि बेरला शराब भट्टी से लंबे समय से रात्रि के समय कोचियों को अवैध तौर पर दुकान में कार्यरत कर्मचारियों की मिली भगत से शराब परिवहन कराया जा रहा था। बेरला शराब भट्टी में टाटा सूमो वाहन क्रमांक सीजी 11 एफ 0758 में 25 पेटी शराब लोडकर परिवहन की तैयारी में ही थे कि अचानक मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग की टीम को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन सहित सुपरवाइजर और आरोपी फरार हो गए, आबकारी टीम द्वारा वाहन का पीछा करते हुए ग्राम भरदा पहुंची, जहां पर दो अलग-अलग रास्ते होने के कारण आरोपियों की गाड़ी ओझल हो गई। आबकारी टीम ने इस संबंध में कंडरका पुलिस को सूचना देकर पुलिस की सहायता से ग्राम हरदी में आरोपी विनोद सोनवानी, मोहर दास बघेल एवं बेरला शराब भट्टी के सुपरवाइजर तेजेश्वर राजपूत को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन टाटा सूमो में रखे गए 25 पेटी मसाला 1200 पाव कीमत 1.32 लाख का शराब जप्त कर वाहन टाटा सूमो को शराब सहित बेरला भट्टी लाया गया और परिवहन करते पाए गए शराब को बेरला शराब दुकान में सील बंद करके सुरक्षार्थ रखा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लाते समय बेरला शराब दुकान में लगभग 6 से 7 वाहन में आरोपी के पारिवारिक सदस्य लाठी डंडा लेकर पहुंच कर आबकारी टीम से गाली गलौज करने लगे, इस दौरान हालत काफी तनावपूर्ण हो गया था। आबकारी टीम और आरोपी के पारिवारिक सदस्यों से घिरे रहे टीम के द्वारा तत्काल इसकी सूचना बेरला थाने में दी गई तथा बेरला पुलिस के द्वारा मौके पर पेट्रोलिंग टीम भेज कर आबकारी विभाग की टीम का बचाव करते हुए आरोपियों के परिवार वालों को समझाइस देकर जैसे तैसे आरोपियों को आबकारी विभाग के द्वारा बेमेतरा आबकारी कंट्रोल रूम लाया गया। पुनः आरोपियों के परिवारिक सदस्य बेमेतरा कलेक्ट्रेट के पास स्थित आबकारी कंट्रोल रूम पहुंचकर हंगामा करने लगे और आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को धमकी देकर आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश करने लगें। इसकी जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बेमेतरा टीआई को दी गई। मौके पर बेमेतरा आबकारी कंट्रोल रूम आरोपियों के साथ लिखा पड़ी में लगे आबकारी विभाग की टीम को सुरक्षा देने के लिए एक सब इंस्पेक्टर एवं चार अन्य कर्मचारी भेजकर बेमेतरा पुलिस के द्वारा आरोपियों के परिजनों को समझाइस देकर हंगामा कर रहें लोगों को हटाया गया तथा तत्काल आबकारी टीम के द्वारा कार्यवाही पुरी कर शराब परिवहन करते हुए पाए जाने पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायिक न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रभारी आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि लंबे समय से आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि रात्रि के समय शराब भट्टी के कर्मचारियों के द्वारा अवैध तौर पर कोचियों को शराब बिक्री किया जा रहा हैं। जिस पर आबकारी विभाग के द्वारा जांच के लिए रात्रि के समय टीम भेजी गई थी। श्री खंडूजा ने बताया कि चुनाव आयोग एवं कलेक्टर के सख्त आदेश पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर विशेष रूप से अवैध शराब पर लगातार आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं और यह कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगीं। श्री खंडूजा ने कहा कि कोई भी अवैध शराब परिवहन करते हुए पाए जाने से कड़ी कार्यवाही विभाग के द्वारा की जावेगी।