
डीएवी स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस भी बनाया गया
बेमेतरा – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक जांता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस “यूनिटी फार रन” के रुप में मनाया गया। प्राचार्य पीएल जायसवाल ने सर्वप्रथम सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प सुमन अर्पित करते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। सरदार पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजार भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। 31 अक्टूबर 1875 गुजरात के नाडियाद में सरदार पटेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। प्राचार्य श्री जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि विद्यालय मे वादविवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, बेनर, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिताएं एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिए। विद्यालय के सभी चारों हाऊस के 650 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम में भाग लिए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रद्धानंद हाउस 7 अंक के साथ में प्रथम स्थान रहा, दयानंद हाउस एवं महात्मा नंद हाउस 3 अंक के साथ में द्वितीय स्थान रहा एवं विवेकानंद 2 अंक के साथ तृतीय स्थान रहा। पेंटिंग प्रतियोगिता में निहारिका प्रथम स्थान वी अनामिका द्वितीय स्थान रहा निबंध प्रतियोगिता में आलिया प्रथम व रूद्र चंद्राकर द्वितीय रहा, भाषण प्रतियोगिता में अनामिका प्रथम व मौलिक गुप्ता द्वितीय रहा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व इस उपलक्ष्य में संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जैसे सुवा नृत्य, राउत नाचा, छत्तीसगढ़ के वंदना गीत, भाषण आदि बच्चों ने विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में भी बच्चे नजर आए जैसे देशी लुगरा पहन कर बालिका व किसान बनकर बालक विद्यालय पहुंचे नन्हें मुन्ने बच्चों ने सबके मनमोह लिया। इस उपलक्ष्य में संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल सहित शिक्षक ललित देवागन, राहुल पटेल, अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता, गोविंद साहू, अनिल कुमार, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, छोटू राम साहू, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू, रेणुका पटेल, मनीषा सोनी, रितिका साहू, आरती धीवर, सुमित्रा पटेल, पुरुषोत्तम कुमार, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू सहित अभिभावकगण उपस्थित रहें।