
वारदात: मायके से पति के साथ निकली थी, ड्रेन में मिला पांच माह की गर्भवती का शव
परिजनों ने दामाद पर ही बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, बेटी के ससुरालवाले उसे दहेज के लिए तंग करते थे।
गोहाना (हरियाणा) एक गर्भवती महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद उसका शव गोहाना में गांव माहरा के पास से गुजर रही ड्रेन नंबर आठ में फेंक दिया गया। परिजनों के अनुसार महिला सुबह ही अपने पति के साथ मायके से आई थी। महिला के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति गुलशन ने की है। इसके साथ ही उन्होंने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
भैंसवान पुलिस चौकी को सुबह सूचना मिली थी कि ड्रेन नंबर आठ में एक महिला का शव पड़ा है। इस पर बरोदा थाना प्रभारी बदन सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ज्योति करीब 5 महीने की गर्भवती है। शुक्रवार सुबह ही उसे उसका पति उत्तम नगर गोहाना निवासी गुलशन लेकर ससुराल गया था। उसने ही उन्हें फोन करके सूचना दी कि ज्योति बोल नहीं रही है, आप ड्रेन नंबर आठ के पास आ जाए। वह मौके पर पहुंचे तो वहां पुलिस मिली। उन्होंने देखा कि उसकी बेटी का शव ड्रेन में पड़ा था।
महिला के पिता मामन का आरोप है कि गुलशन ने ही उसकी बेटी की तेजधार हथियार से हत्या की है। वह और उसके परिजन शादी के बाद से ही उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग करते थे। यही नहीं बेटी से उनकी बात भी नहीं कराते थे। फिलहाल पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]