
खम्हरिया पुलिस ने कोचिये से 21 पौवा शराब किया जप्त
बेमेतरा – थाना खम्हरिया स्टाफ द्वारा 31 अक्टुबर को अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का थाना खम्हरिया में 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी घनश्याम वर्मा पिता महेतरू वर्मा उम्र 23 साल साकिन हॉटरांका थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 21 पौवा अंग्रेजी शराब किमती 2520 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।