
टीएस सिंह देव के द्वारा लखनपुर में जनसंपर्क कर कांग्रेस को फिर विजयी बनाने का आग्रह किया।
टीएस सिंह देव के द्वारा लखनपुर में जनसंपर्क कर कांग्रेस को फिर विजयी बनाने का आग्रह किया।
टीएस सिंह देव के द्वारा लखनपुर में रमेश जायसवाल के निवास पर परिवार जनों तथा स्थानीय लोगों से भेंट कर सभी से 17 नवंबर को ईवीएम के दूसरे नंबर पर हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को फिर विजयी बनाने का आग्रह किया।
टीएस सिंह देव के द्वारा लखनपुर में कांग्रेस के लिये चुनाव प्रचार किया तथा कांग्रेस के लिये वोट मांगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार के पांच सालों की उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने असाध्य रोगों के ईलाज के लिये 20 लाख तक उपलब्ध कराये हैं, जिसका लाभ लोगों को मिला है। खूबचंद बघेल योजना, आयुष्मान कार्ड से लगातार निःशुल्क ईलाज हुए हैं। इस बार बीपीएल के साथ एपीएल वर्ग को भी 10 लाख रूपये तक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा कांग्रेस सरकार देगी। इतना ही नहीं सड़क दुर्घटना के मरीजों का निःशुल्क ईलाज होगा।
जनसंपर्क के दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि इस बार कांग्रेस के घोषणा पत्र के में बच्चों की शिक्षा अब पूर्णतः निःशुल्क होगी। सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान पिछले पांच वर्षों में भी दिया है घोषणा पत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। धान 3200 रूपये प्रति क्विंटल एवं प्रत्येक एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी करेंगे तो वहीं कर्जा भी माफ होगा।