
शपथ ग्रहण समारोह: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अफीफ दिल्ली पहुंचे
शपथ ग्रहण समारोह: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अफीफ दिल्ली पहुंचे
नयी दिल्ली: भारत ने शनिवार को घोषणा की कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित उसके पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के नेता नौ जून को प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आज नई दिल्ली पहुंच गये। विदेश मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की यात्रा से भारत-बांग्लादेश के आपसी रिश्ते तथा मित्रता और प्रगाढ होगी। पोस्ट में कहा गया है कि सेशेल्स के उपराष्ट्रपति की यात्रा से भारत और सेशेल्स के द्विपक्षीय संबंधों को बढावा मिलेगा।