छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur : जिले में डाक मतपत्र से कुल 4264 मतदाताओं ने किया मतदान……………

30 नवंबर की स्थिति में सेवा मतदाताओं से प्राप्त 260 ईटीपीबी.........इस बार विशेष मतदान दलों ने घर-घर जाकर भी कराई वोटिंग, होम वोटिंग में 166 वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों ने किया मतदान.........

जिले में डाक मतपत्र से कुल 4264 मतदाताओं ने किया मतदान……………

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में 03 दिसंबर को मतगणना होनी है जिसमें पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र और ईवीएम वोटिंग दोनों की मतगणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए ईवीएम मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। डाक मतपत्र की गणना के लिए भी अलग टेबल लगाए जायेंगे। जिसमें लुण्ड्रा विधानसभा हेतु 2 टेबल, सीतापुर विधानसभा हेतु 3 टेबल और अम्बिकापुर विधानसभा हेतु 4 टेबल लगाए जायेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई जहां जिले के मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों ने सुविधा केंद्रों में मतदान से पूर्व डाक मतपत्र से मतदान किया, वहीं दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को इस बार होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। वहीं सर्विस वोटर से ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट के जरिए मतपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से अब तक होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कुल 4 हजार 264 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

30 नवंबर की स्थिति में सेवा मतदाताओं से प्राप्त 260 ईटीपीबी-

जिले के ऐसे मतदाता जिन्हें सर्विस वोटर के रूप में चिन्हांकित किया गया, उन्हें वोट डालने ईटीपीबीएस के माध्यम से सूचना ऑनलाइन प्रेषित की गई। 30 नवंबर की स्थिति में जिले में 260 मतदाताओं के ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डाला है। इसमें लुण्ड्रा विधानसभा में 50, अंबिकापुर विधानसभा में 72 और सीतापुर विधानसभा में 138 ईटीपीबी प्राप्त हुए हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 3838 कर्मियों ने मतदान दिवस से पहले डाले अपने मत-

निर्वाचन कार्य में तैनात ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो सरगुजा जिले के निवासी हैं और जिले से बाहर कार्यरत हैं तथा जिनकी मतदान कार्यों में ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से डाक मतपत्र हेतु आवेदन किया था। उन मतदाताओं और जिले में तैनात मतदान कर्मियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया,इन मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र बनाए गए। मतदान दलों के कर्मियों ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान सुविधा केंद्र में मतदान दिवस से पूर्व मतदान कर लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसमें कुल 3838 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 853, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 1907, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 1078 मतदाताओं ने वोटिंग किया है।

इस बार विशेष मतदान दलों ने घर-घर जाकर भी कराई वोटिंग, होम वोटिंग में 166 वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों में किया मतदान-

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा दी गई। विशेष मतदान दलों द्वारा चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं में कुल 166 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा से कुल 52, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर से 69, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से 45 वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की है।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!