छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

सूरजपुर 08 दिसंबर की बड़ी खबरें: ओपन स्कूल प्रवेश शुरू, PM आवास सूची जारी, धान खरीदी तिहार में रफ्तार

सूरजपुर जिले में 8 दिसंबर 2025 को ओपन स्कूल परीक्षा आवेदन शुरू, पीएम आवास योजना की नई सूची जारी, धान खरीदी तिहार में 1.95 लाख क्विंटल से अधिक खरीदी, उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन आमंत्रित और कई प्रशासनिक घोषणाएँ की गईं।

सूरजपुर जिले की 08 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरें — ओपन स्कूल प्रवेश से लेकर धान खरीदी तिहार तक प्रशासन की बड़ी घोषणाएँ

सूरजपुर जिले की 08 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरें — एक नज़र में


ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 15 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य/अवसर परीक्षा मार्च–अप्रैल 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
  • बिना विलंब शुल्क अंतिम तिथि : 15 जनवरी 2026
  • ₹500 विलंब शुल्क के साथ : 18 से 25 जनवरी 2026
  • फॉर्म वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर उपलब्ध।
    समाचार क्रमांक/1225/ प्रदीप

पीएम आवास योजना : 1044 अपात्र परिवारों के आवास होंगे निरस्त, 23 दिसंबर तक दावा–आपत्ति

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन और सीईओ जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले के निर्देशन में पीएम आवास ग्रामीण योजना की नियमित समीक्षा की जा रही है।

  • जिले के 1044 अपात्र परिवारों की सूची वेबसाइट www.surajpur.nic.in पर उपलब्ध
  • 23 दिसंबर 2025, शाम 5:30 बजे तक जिला पंचायत में आपत्ति दर्ज की जा सकती है
    हेल्पलाइन नंबर : 9244049285
    समाचार क्रमांक/1226/ प्रदीप / फोटो-01

जगरनाथपुर उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु 23 दिसंबर तक आवेदन

ग्राम पंचायत जगरनाथपुर (रामानुजनगर) में शासकीय उचित मूल्य दुकान के नए आबंटन के लिए आवेदन आमंत्रित।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 23 दिसंबर 2025 (शाम 5:30 बजे तक)
    समाचार क्रमांक/1227/ प्रदीप

सफलता की कहानी — कच्चे से पक्के घर तक : तेजनारायण का नया जीवन

ग्राम करमपुर निवासी श्री तेजनारायण वर्षों से पक्का घर बनाने का सपना देख रहे थे, जो प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पूरा हुआ।
बरसात में कच्चे घर की समस्याओं से जूझ रहे तेजनारायण अब सुरक्षित और पक्के घर में रह रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
समाचार क्रमांक/1228/ विशाल / फोटो-02 से 05


सूरजपुर में सुचारू रूप से चल रहा धान खरीदी तिहार — अब तक 1,95,525.32 क्विंटल खरीदी

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की किसान हितैषी नीतियों और कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है।

  • कुल खरीदी : 1,95,525.32 क्विंटल
  • कुल जारी टोकन : 9070
    • समिति टोकन : 4885
    • ऐप टोकन : 4185
      ‘तुंहर टोकन’ ऐप किसानों के लिए बड़ी सहूलियत साबित हो रहा है।
      समाचार क्रमांक/1229/ विशाल / फोटो-02 से 05

पीएम आवास योजना (SECC-2011) : 461 परिवारों की सूची जारी, 22 दिसंबर अंतिम तिथि

SECC-2011 आधारित प्रतीक्षा सूची में शामिल 461 परिवारों की सूची वेबसाइट पर अपलोड।

  • आपत्ति की अंतिम तिथि — 22 दिसंबर 2025 (शाम 5:30 बजे तक)
    समाचार क्रमांक/1230/ विशाल

पीएम आवास योजना (आवास प्लस 2018) : 583 परिवारों की सूची जारी, 23 दिसंबर अंतिम तिथि

आवास प्लस सर्वे 2018 के आधार पर 583 लाभार्थियों की सूची जारी।


Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!