
डिप्टी सीएम की चर्चा को लेकर रमन सिंह का बड़ा बयान
डिप्टी सीएम की चर्चा को लेकर रमन सिंह का बड़ा बयान
रायपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का नाम आज तय हो गया। इसी के साथ दो लोगो को उप मुख्यमंत्री बनने की भी चर्चा है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है। हालांकि खुद ये दोनों नेता ही इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
हालाकि पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है की दो लोगों को डिप्टी सीएम बनने की चर्चा हुई है। लेकिन नाम को लेकर वो भी कुछ नहीं बोल सके। रात साढ़े 8 बजे के करीब प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नीतिन नबीन के ट्विटर हैंडल से भी एक ट्वीट हुआ। जिसमें अरुण साव और विजय शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी गई लेकिन कुछ समय बाद ही उसे हटा दिया गया। नितिन नवीन का कहना है कि समाचार चैनल की खबर देख कर उनके स्टाफ ने ये गलती कर दी है, जबकि ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है।
छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही ये भी तय हो गया है कि सूबे में 2 डिप्टी सीएम होंगे. विधायक दल की बैठक के बाद फैसला हुआ कि सीएम पद की जिम्मेदारी जहां विष्णुदेव साय संभालेंगे. जबकि डिप्टी सीएम पद की कमान अरुण साव और विजय शर्मा संभाल सकते हैं. जबकि पूर्व सीएम रमन सिंह को स्पीकर बनाने की चर्चा है. हालांकि, अभी अधिकृत तौर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.