
पार्षद नीतू कोठारी ने किया आंगनबाड़ी का निरीक्षण, सहायिका मिली नदारद
पार्षद नीतू कोठारी ने किया आंगनबाड़ी का निरीक्षण, सहायिका मिली नदारद
बेमेतरा – आज शहर के वार्ड क्रमांक 03 में स्थित आंगनबाड़ी का निरीक्षण पार्षद नीतू कोठारी द्वारा किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ भोजन किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि आंगनबाड़ी की सहायिका रजनी मरावी अनुपस्थित मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका 3 वर्षों से आंगनबाड़ी नहीं आ रहीं हैं, जबकि सहायिका के मानदेय का भुगतान महिला एवं बाल विकास द्वारा किया जा रहा हैं। वार्डवासियों ने बताया कि आंगनबाड़ी की सहायिका आंगनबाड़ी न आकर पूर्व विधायक के यहां कार्य करती हैं, आंगनबाड़ी में सहायिका न होने से बच्चों के लिये भोजन पकाने में कठिनाई होती हैं। वार्डवासियों की समस्या से अवगत होने के पश्चात पार्षद नीतू कोठारी ने महिला एवं बाल विकास के अधिकारी विद्याधर पटेल से फोन के माध्यम से समस्या को अवगत करा कर कहा कि सहायिका आंगनबाड़ी में 3 वर्षों से अनुपस्थित हैं, तो इन्हें मानदेय का भुगतान कैसे किया जा रहा हैं। मामला बहुत गंभीर हैं, इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करते हुये आंगनबाड़ी सहायिका को कार्यस्थल पर भेजना सुनिश्चित करें।